रामपुर के बाद आजमगढ़ में भी खिला ‘कमल’, सीएम योगी ने जनता को कहा ‘शुक्रिया’

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 26जून। उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जीत हासिल की है. रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने जीत हासिल की. वहीं, आजमगढ़ में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को शिकस्त दी. मालूम हो कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ और आजम खान ने रामपुर की लोकसभा सीट छोड़ी थी इसलिए उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी. चुनावी नतीजों के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को शुक्रिया कहा.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘आजमगढ़ और रामपुर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों का सुफल है. भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को यह जीत समर्पित है. आभार आजमगढ़ वासियो! उन्होंने कहा, ‘यह विजय भाजपा के यशस्वी नेतृत्व तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा स्थापित सुशासन का सुफल है. रामपुर की जनता का हृदय की गहराइयों से आभार!

जीत के बाद घनश्याम लोधी ने ट्वीट किया, ‘जनता की जीत! रामपुर वासियों आपने कमाल कर दिया है. यह आपकी जीत है. उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है. यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है.

Comments are closed.