16वीं कोर कमांडर वार्ता के बाद चीन ने पैंगोंग झील पर किया अभ्यास, भारतीय सेना ने दिया ये जवाब

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जुलाई। भारत चीन बॉर्डर पर फिर से तनाव का माहौल बनता जा रहा है. चीनी सेना ने पैंगोंग झील पर सैन्य अभ्यास किया है और इसका एक वीडियो भी जारी किया है. ड्रैगन की हरकत 16वीं कमाडर वार्ता के बाद सामने आई है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) पैंगोंग झील के पास सैन्य अभ्यास कर रहे हैं. इतना ही नहीं चीनी सेना के हेलिकॉप्टर इस झील के ऊपर उड़ान भरते हुए नजर आ रहे हैं.

इस मामले पर भारतीय सेना के सूत्रों के हवाले से चीन के एक्सरसाइज के इस वीडिया पर एक बयान भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि चीन अगर अपने क्षेत्र में एक्सरसाइज कर रहा है तो इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है बशर्ते एलएसी के एयर-स्पेस का उल्लंघन न हो क्योंकि हम (भारत) भी अपने क्षेत्र में युद्धाभ्यास करते हैं. पैंगोंग त्सो लेक का 3/4 हिस्सा चीन के पास है और 1/4 हमारे पास है.

दो दिन पहले ही हुई कमांडर स्तर की बातचीत

लद्दाख के पैंगोंग इलाके में भारत और चीन के बीच तनातनी का महौल बना हुआ है. इसके कम करने के लिए दो दिन पहले ही कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी. ये बैठक 12 घंटे तक चली थी और बेनतीजा रही थी. इस बैठक में गतिरोध को कम करने को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला था. इसको लेकर दोनों देशों की सेना के बीच 16वें दौर की कमांडर स्तर की बातचीत हो चुकी है. हालांकि दोनों देशों की सेना की ओर से एक साझा बयान जारी किया गया था जिसमें ये बातचीत जारी रखने की बात कही गई थी. इस बयान में ये भी कहा गया था कि कुछ मुद्दों को लेकर अभी भी गतिरोध हैं जिन्हें सुलझाने पर वास्तविक नियंत्र रेखा पर शांति बहाल की जा सकेगी.

Comments are closed.