महागठबंधन के बाद बोले तेजस्वी- ‘बीजेपी जिसके साथ रहती है, उसे खत्म करने की कोशिश करती है’

समग्र समाचार सेवा
पटना, 10अगस्त। बिहार में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी से रिश्ता तोड़ने और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन का दामन थाम लिया है. नीतीश कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. राज्यपाल से मिलकर बाहर आने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि 164 विधायकों का समर्थन पत्र हमने सौंपा है, इनमें 7 पार्टियों का गठबंधन है.
वहीं, तेजस्वी यादव ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार से हाथ मिलाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि इतिहास बताता है कि भाजपा जिसके साथ रहती है उन लोगों को खत्म करने की कोशिश करती है.
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है. जिनके साथ वह गठबंधन करती है, इसे नष्ट कर देती हैं. हमने देखा है कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ.

तेजस्वी यादव ने कहा कि 164 विधायकों के साथ हमने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. एक निर्दलीय का भी हमें समर्थन प्राप्त है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP छोटे दलों को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी और हम समाजवादी लोग हैं. उन्होंने बिहार के लोगों के लिए फैसला लिया है.

Comments are closed.