समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 15नवंबर। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अब 3 जोन, 9 सर्किल और 30 थाने हो गए हैं। कमिश्नरेट के सीमा विस्तार के बाद काशी और वरुणा जोन के अलावा अब नया जोन गोमती बनाया गया है। वहीं, 2 नए सर्किल पिंडरा और राजातालाब को बनाया गया है।
ये दोनों सर्किल गोमती जोन में आएंगे। आज वाराणसी पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन में इस नई व्यवस्था की जानकारी दी गई है। इससे पहले वाराणसी ग्रामीण पुलिस की व्यवस्था को खत्म कर उसे कमिश्नरेट में समाहित कर दिया गया था।
वाराणसी स्थित कोतवाली, दशाश्वमेध, भेलूपुर और चेतगंज सर्किल काशी जोन में होगा। वहीं, कैंट, सारनाथ और रोहनिया सर्किल वरुणा में और नवसृजित गोमती जोन में पिंडरा और राजातालाब सर्किल आएंगे।
18 थानों का वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट अब 30 थानों का हो जाएगा। काशी जोन में सबसे ज्यादा 13 थाने, वरुणा जोन में 10 थाने और गोमती जोन में 7 थाने आएंगे।
प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने 11 दिन पहले वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का दायरा बढ़ा दिया था। वहीं, वाराणसी में ग्रामीण पुलिस की व्यवस्था खत्म कर दी गई थी। इसके चलते अब जिले की पुलिसिंग की व्यवस्था में कई अहम बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
नीचे तीन फोटो में देखें वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की जोन वार सर्किल और थानों की पूरी सूची…
Comments are closed.