समग्र समाचार सेवा
पटना, 9अगस्त। बिहार में राजनीतिक घमासान के बीच एलजेपी (रामविलास पासवान गुट) नेता चिराग पासवान ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने जेडीयू चीफ नीतेश कुमार के सीएम पद से इस्तीफे के बाद ये बात कही. एलजेपी नेता ने मंगलवार को कहा कि आज नीतीश कुमार की विश्वसनीयता शून्य हो चुकी है. हम प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हैं. जनादेश के लिए प्रदेश में नए सिरे से चुनाव होने चाहिए. चिराग ने जेडीयू चीफ से सवाल पूछा, ‘आपकी (नीतीश कुमार) कोई विचारधारा है या नहीं? चुनाव हुए तो आपको जीरो सीट मिलेगी.’
चिराग पासवास ने अब से कुछ देर पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि दस नवंबर, 2020 को बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आए. हमने चुनाव के अगले दिन ही कहा कि नीतीश कुमार के लिए उनकी व्यक्तिगत महत्वकांक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है. वो कैसे सीएम पद पर बने रहे हैं, इसका हमेशा प्रयास करते रहते हैं. साथ ही लगातार पीएम बनने का भी प्रयास करते हैं. चिराग ने कहा कि एनडीए में रहते उनके लिए ये मुमकिन नहीं था इसलिए नीतीश कुमार दोबारा पलटी मारी.
Comments are closed.