चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद बोले अखिलेश यादव, ‘भाजपाई शर्मिंदा हैं और नाराज भी’

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शुक्रवार (26 अप्रैल) को दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों में मतदान किए गए. वहीं दूसरे चरण के मतदान सम्पन्न होने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ‘दूसरे चरण में दिन भर ये एक अजब रूझान देखने को मिला कि हर बूथ पर ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में वोट डालनेवाले हर समाज और वर्ग के मतदाताओं का आना लगातार बढ़ता गया, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गये.’

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, ‘दरअसल भाजपा के हताश, निराश समर्थकों के बीच भाजपा की ऐतिहासिक हार की पुख्ता बात बुरी तरह से फैल चुकी है. उनके संगी-साथी भी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. भाजपाई नेताओं के उलूल-जुलूल बयानों से भाजपाई शर्मिंदा भी हैं और अंदर से नाराज भी.’ बीजेपी को भी डर है हार का.

बीजेपी की और ये जारी किए गए बयानों को ऊपर अखिलेश यादव ने लिखा, ‘आखिरकार उन्हें भी तो समाज के बीच ही रहना है. राजनीतिक बयानबाजी के चक्कर में पड़कर वो अपने और अपने परिवारवालों के सामाजिक संबंधों को समाज के बीच खराब नहीं करना चाहते हैं. वो भी जानते हैं कि सामाजिक सौहार्द में ही सबकी भलाई और तरक्की के अवसर होते हैं. दूसरे चरण ने तस्वीर और साफ कर दी है : अबकी बार, भाजपा साफ!’

Comments are closed.