समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जून। मोदी सरकार द्वार लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर लगातार 3 दिनों से देश के कई हिस्सों में खासकर बिहार के कई शहरों में केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का विरोध किया जा रहा है। युवाओं ने सड़कों और रेलवे ट्रैक पर उतरकर अपना विरोध जताया है।
इस विरोध के बाद केंद्रीय मंत्री अमित्र शाह ने ट्वीट कर स्कीम में किये गए बदलाव के बारें में बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है।
उन्होंने आगे कहा कि, इस निर्णय से बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित होंगे और अग्निपथ योजना के माध्यम से देशसेवा व अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ।https://twitter.com/amitshah/status/1537656049351917568?s=21&t=r0tuDDnQ5SPaLkvZ4s5cXw
Comments are closed.