कृषि कानूनों वापस लेकिन अभी बन्द नहीं होगा आंदोलन, राकेश टिकैत नें कही यह बात

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19नवंबर। पीएम मोदी ने कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर दी है। पिछले काफी समय से चल रहे किसान आंदोलन का अब क्या होगा। कृषि कानूनों की वापसी के बाद आगे किसान क्या करेंगे, अब इसका फैसला भी हो ही गया है। जानकारी के मुताबिक, आंदोलनकारी किसान शनिवार यानी 20 नवंबर को मीटिंग करेंगे, लेकिन इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा। आंदोलन तब तक वापस नहीं होगा, जब तक संसद में कानून वापस नहीं लिए जायेंगे।

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे।

बताया जा रहा है कि किसान संगठन अब शनिवार को बैठकर आगे की रणनीति बनायेंगे। किसान संगठनों ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का फैसला किया गया है। पीएम मोदी ने आज ही कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया है। इसके बाद किसानों और आन्दोलन के बीच हलचल मच गई है।

Comments are closed.