किसानों के समर्थन में उतरें एक्टर धर्मेंद्र, बोले- भाइयों को इंसाफ मिले, अरदास करता हूं

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4दिसंबर।

जहां लगातार कृषि बिल के विरोंध में किसानों का प्रर्दशन लगातार जारी है और आज इसी के मद्देनजर सरकार और किसनों की अहन बैठक हो रही है। वहीं आज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र किसानों के समर्थन में उतरे है। उन्होंने कहा कि वे किसानों के सपोर्ट में हैं और वे किसानों के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। अभिनेता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और किसानों के साथ न्याय हो इसकी मांग कर रहे हैं। सोमवार के दिन धर्मेंद्र ने किसानों की तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि आज मेंरे किसान भाइयों को इंसाफ मिल जाए, जी जान से अरदास करता हूं। हर एक नेक रूह को सुकून मिल जाए।

बता दें कि अभिनेता इससे पहले भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा था कि मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा देखकर काफी दुखी हूं, सरकार को इसका समाधान तेजी से करना चाहि। एक अन्य ट्वीट में धर्मेंद्र मने लिखा था कि सरकार से प्रार्थना है कि किसान भाइयों की समस्या का जल्द ही समाधान निकाल लें. क्योंकि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यह देखकर दर्द होता है. हालांकि धर्मेंद्र द्वारा इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया था. जिसके बाद अभिनेता की खूब आलोचना की गई थी

बता दें कि अभिनेता धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की सांसद हैं, वहीं सनी देओल पंजाब के गुरुदासपुर से भाजप के सांसद हैं।

Comments are closed.