यूपी में AIMIM का दो पार्टियों से गठबंधन, ओवैसी बोले- जीते तो बनेंगे दो सीएम

समग्र समाचार सेवा
नउत्तर प्रदेश, 22 जनवरी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच एआईएमआईएम ने बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठंबधन का ऐलान किया है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज शनिवार को खुद इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. ओवैसी ने आगे कहा कि अगर गठबंधन सत्ता में आता है तो प्रदेश में दो मुख्यमंत्री होंगे. इसमें एक सीएम ओबीसी समुदाय का और दूसरा दलित समुदाय का होगा. इसी तरह मुस्लिम समुदाय के तीन उप मुख्यमंत्री होंगे.

Comments are closed.