AIMIM के महाराष्ट्र प्रमुख इम्तियाज जलील का आरोप: “60 FIR होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई करने में क्यों असफल?”
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23 सितम्बर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (AIMIM) के महाराष्ट्र प्रमुख और औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। जलील ने आरोप लगाया कि राज्य में 60 एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उनका कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की निष्क्रियता चिंताजनक है और वे जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले पर सवाल-जवाब करेंगे।
Comments are closed.