सीडीएस विपिन रावत की की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत को लेकर अफवाहों पर वायुसेना का जवाब, तथ्य जल्द ही सामने आएंगे
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10दिसंबर। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटना के समय इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों का निधन हो गया, जबकि एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अभी मौते से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस बीच इस दुर्घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. कुछ रक्षा विशेषज्ञों सहित कई लोगों ने इस हेलीकॉप्टर हादसे पर शक जाहिर किया है. रक्षा विशेषज्ञ ब्रहम चेलानी ने इस हेलीकॉप्टर हादसे की तुलना ताइवान के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल शेन यी मिंग के हेलीकॉप्टर दुर्घटना से की है. इस हादसे को लेकर उन्होंने चीन पर शक जाहिर किया है. हालांकि, भारतीय वायु सेना ने कहा है कि जांच जारी है, कृपया अटकलें न लगाएं।
भारतीय वायु सेना (IAF) ने कहा, इस दुखत हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राइ सर्विस इंक्वायरी का गठन कर दिया गया है. इस मामले की पूरी जांच, तेजी से की जाएगी और तथ्य सबके सामने रखे जाएंगे. जांच पूरी होने तक मृतकों की गरिमा का सम्मान करते हुए बेबुनियाद अटकलों से बचा जाए।
Comments are closed.