एयर इंडिया विमान हादसे में बड़ी प्रगति, ब्लैक बॉक्स बरामद, जाँच में तेजी

समग्र समाचार सेवा ,
अहमदाबाद, 16 जून:अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI 171 के भीषण हादसे की जांच में अहम सफलता मिली है। Cockpit Voice Recorder (CVR) और Flight Data Recorder (FDR) — दोनों ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिए गए हैं। यह उपकरण दुर्घटना के कारणों का खुलासा करने में बेहद मददगार साबित होंगे।

यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ. पीके मिश्रा की अगुवाई में हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में दी गई, जो शनिवार को घटनास्थल और अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे थे। मिश्रा ने राहत, बचाव और जांच कार्यों की समीक्षा की और घायलों व पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

मौतों का आंकड़ा 270 तक पहुँचा , केवल एक जीवित
यह विमान लंदन जाने वाला बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जो टेकऑफ़ के तुरंत बाद अहमदाबाद के मेघाणीनगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर पर क्रैश हो गया। हादसे में 242 में से 241 यात्री और क्रू सदस्य मारे गए, साथ ही 29 स्थानीय नागरिक, जिनमें पांच मेडिकल छात्र भी थे। केवल एक यात्री जीवित बच पाया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाँच शुरू
भारत के Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही, अमेरिका की National Transportation Safety Board (NTSB) ने भी जांच आरंभ की है, क्योंकि विमान अमेरिका निर्मित था और अंतरराष्ट्रीय एविएशन नियमों के तहत यह अनिवार्य है।

पीएमओ की सतर्क निगरानी
डॉ. मिश्रा ने गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक लैब में जाकर DNA जाँच  प्रक्रिया की समीक्षा की और अधिकारियों को पीड़ितों की पहचान शीघ्रता से और वैज्ञानिक तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता और सम्मानजनक उपचार सुनिश्चित करने को कहा।

डॉ. मिश्रा ने कहा,

“यह त्रासदी अत्यंत दुखद है। हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।”

पीएमओ के सलाहकार तरुण कपूर और उप सचिव मंगेश घिल्डियाल भी इस दौरे में शामिल रहे।

ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस दुखद हादसे के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Comments are closed.