अजय राय केस पर कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर पोल खोल यात्रा शुरू

समग्र समाचार सेवा
वाराणसी,11 जुलाई: उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ तब आया जब वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 50 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस कार्रवाई ने कांग्रेस को आक्रामक कर दिया है। पार्टी ने पूरे प्रदेश में जोरदार विरोध की रणनीति तैयार कर ली है।

सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

अजय राय ने साफ कहा है कि यह केस उन्हें डराने के लिए किया गया है, लेकिन वे डरने वालों में से नहीं हैं। एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशभर में ‘पोल खोल यात्रा’ निकालेगी और इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराएगी। अजय राय ने कहा, ‘‘हमने वाराणसी में विनाश की सच्चाई जनता के सामने रखी तो केस कर दिया गया। लेकिन अब हम पूरे प्रदेश में सच्चाई दिखाएंगे।’’

राज्य सरकार पर निशाना

अजय राय ने कांवड़ यात्रा शिविर का वीडियो जारी कर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ‘‘शिविरों में न बिजली है, न पानी, बस मार्केटिंग हो रही है। बीजेपी सिर्फ दिखावा कर रही है।’’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘‘उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनैमी चलाने वालों को पहले अपने घर के कालनैमी ढूंढने चाहिए, बीजेपी और आरएसएस में ऐसे कई लोग बैठे हैं।’’

बिहार और महाराष्ट्र पर भी बोले

अजय राय ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि न्यायालय बिहार की जनता का हक जरूर देखेगा। वहीं महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर बोले कि ‘‘हमें गर्व है कि हम हिंदी बोलते हैं और हिंदी क्षेत्र से आते हैं।’’

पिंडरा सीट से चुनाव लड़ेंगे अजय राय

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने साफ कर दिया कि 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में वे वाराणसी की पिंडरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी को हर हाल में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अबकी बार बीजेपी का बैग पैक कराने की तैयारी है।’’

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.