आजम खान की रिहाई पर बोले अखिलेश, झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं…

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ. 20मई। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को 27 महीने के बाद सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज सुबह आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हो चुके हैं। आजम की रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लंबी चुप्पी के बाद खुशी जाहिर की है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है. जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नए मानक दिए हैं. पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे. झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!

आजम खान को जमानत मिलने के बाद करीब 20 घंटे तक अखिलेश यादव चुप्पी साधे रहे। पार्टी के इतने वरिष्ठ नेता की रिहाई पर अध्यक्ष की चुप्पी से सभी हैरान थे।

बता दें कि सपा विधायक आजम खां को 27 फरवरी 2020 में सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया था। उनकी पत्नी तजीन फात्मा व बेटा अब्दुल्ला आजम भी सीतापुर जेल भेजे गए थे। करीब 10 महीने के बाद आजम की पत्नी तजीन फात्मा को जमानत मिल गई थी। फिर अब्दुल्ला आजम भी 15 जनवरी 2022 को रिहा हुए थे. आजम खां ने विधानसभा चुनाव भी जेल से ही लड़ा था और चुनाव जीतकर वह रामपुर सदर सीट से विधायक बने हैं।

 

Comments are closed.