अखिलेश यादव ने किया ऐलान, चाचा शिवपाल यादव की पार्टी के साथ मिलकर लडेंगे चुनाव

समग्र समाचार सेवा
सैफई, 3 नवंबर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवपाल की पार्टी और सभी छोटे और क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन की घोषणा की है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर साल की तरह दिवाली का त्योहार मनाने अपने गांव सैफई पहुंचे हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान गठबंधन को लेकर यह घोषणा की।

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) के साथ गठजोड़ करेगी। अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी शिवपाल सिंह यादव को पूरा सम्मान देगी।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएसपी का उनकी पार्टी में विलय नहीं होगा बल्कि उसके साथ गठबंधन होगा। उन्होंने साफ किया कि उन्हें पीएसपी के साथ चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है। अखिलेश ने इस बार छोटी पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।
हाल ही में ओमप्रकाश राजभर ने एक ऐतिहासिक कार्यक्रम मऊ में किया था जहां वह समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े हैं तो सपा की यह कोशिश होगी कि जितने भी दल हैं जो क्षेत्रीय दल हैं उनको जोड़ा जाए और स्वाभाविक है कि चाचा का भी एक दल है और उस दल को भी साथ में लेने का काम करेंगे।

Comments are closed.