अखिलेश यादव को हुआ कोरोना, संपर्क में आये लोगों से की जाँच कराने की अपील

समग्र समाचार सेवा
लखनउ, 14अप्रैल।
उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना की चपेट में एक के बाद एक मंत्री आ रहे है। अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी कोरोना रिपोर्ट पाजिटीव आई है।
अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।’

आपको बता दें कि अखिलेश ने रविवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मुलाकात के दौरान नरेंद्र गिरी ने अखिलेश को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया था।

 

Comments are closed.