अखिलेश यादव ने हिंदूओं की आस्था का उड़ाया मजाक, बोले- कहीं भी पत्थर रख दो और लाल झंडा लगा दो, बन गया मंदिर

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 19मई। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राजनीति की सभी सीमाएं पर कर बुधवार को अयोध्या में हिंदू आस्था को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे वो एक बार फिर कठघरे में खडे हो गए है। दरअसल अखिलेश यादव से ज्ञानवापी सर्वे मामले पर एक सवाल किया गया था जिसे लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हिंदू धर्म में कहीं पर भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा लगा दो, पीपल के पेड़ के नीते तो मंदिर बन गया। यही नहीं अखिलेश यादव ने इशारे में बाबरी मस्जिद को लेकर कहा कि एक समय था जब रात के समय मूर्तियां रख दी गई। बता दें कि अखिलेश यादव के इस बयान के बाद से उनके खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा ने उनके इस बयान को हिन्दू विरोधी करार दिया है।
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाटी ने अखिलेश यादव के बयान को लेकर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव के इस बयान से लगता है कि चुनावी परिणाम से उन्होंने कुछ सबक नहीं लिया है। यह बयान हिंदुओं को अपमानित करने वाला है. समाजवादी पार्टी तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार कर चुकी है. यह वही पार्टी है जिसने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी. यही लाल टोपियों वाला समाजवादी पार्टी का गिरोह है जो हिंदुओं को अपमानित करती है. हिंदुओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनका यह बयान हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला है. ऐसा भाषा स्वीकार नहीं की जाएगी और उन्हें हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।

Comments are closed.