अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल से की मुलाकात, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का भी ऐलान

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 16दिसंबर। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। सत्ताधारी बीजेपी को चुनाव हराने की तैयारियां भी विपक्षी दल लगातार कर रहे है। इसके लिए वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। इसी कड़ी में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने यूपी में साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में हुई बातचीत के दौराना दोनों पार्टियों ने गठबंधन पर सहमति जताई. सपा और प्रसपा के बीच गठबंधन तय होने की जानकारी अखिलेश यादव ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर दी।
हालांकि बीते दिनों तक तो दोनो में काफी खटपट की बातें सामने आई थी लेकिन दोनो में दलों ने एक बार समझौता कर साथ का ऐलान कर दिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा को हराने के लिए बाकी दलों के साथ सपा भी कुछ भी करने को करने को तैयार है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति SP को निरंतर मजबूत कर रही है। यह सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।

Comments are closed.