समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 11दिसंबर। विधानसभा चुनाव के तारीखें नजदीक है राजनीति दलों के बयानबाजी का दौर भी तेज हो चुका है। आज पीएम मोदी, सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में रैली की जिसमें उन्होंने दौरान सपा पर जमकर निशाना साधा तो सपा के अखिलेश यादव भी कहा पीछे रहने वालें थे उनका बयान भी अब सामने आया है। अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने युवाओं को लैपटॉप दिए, लेकिन बीजेपी ने क्या दिया। रोजगार मांगने पर युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया।अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दे पर बीजेपी से सवाल किया. पूछा कि क्या किसानों की कमाई दोगुनी हो गई? बीजेपी बताये कि किसानों की आय कहां दोगुनी हुई।
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) दावे बहुत करती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत क्या है. क्या किसानों को फायदा हुआ. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जानी थी. उसका क्या हुआ. क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई? अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लैपटॉप दिए, लेकिन बीजेपी ने लाठियां दीं. सपा ने गरीबों को लोहिया आवास दिए, लेकिन बीजेपी ने किसानों के ऊपर लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ियाँ चढ़वा दीं. सपा विकास में यकीन करती है, जबकि बीजेपी सिर्फ नाम बदलना जानती है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने जितनी परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उसमें से अधिकतर सपा ने शुरू की थीं। गोरखपुर एम्स कभी नहीं बन पाता अगर सपा ने इसके लिए अपने शासन में ज़मीन उपलब्ध न कराई होती। यूपी के लोग योगी सरकार नहीं बल्कि योग्य सरकार चाहते हैं।
अखिलेश ने कहा कि अपने विज्ञापन में सरकार योजनाओं से अधिक पैसा खर्च करती है। होर्डिंग में लिखा जाता है कि युवा रोजगार पा रहे हैं, लेकिन क्या वाकई युवाओं को रोजगार मिला है। ऐसा है तो युवाओं को सड़कों पर क्यों उतरना पड़ रहा है. किसान सड़कों पर क्यों हैं।
Comments are closed.