समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 1 नवंबर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान देकर सबको चौका दिया है। जी हां अखिलेश ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल की शुरुआत में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि चुनाव के लिए उनकी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है।
सपा प्रमुख ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘राष्ट्रीय लोक दल के साथ हमारा गठबंधन अंतिम है. सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है।’’ आजमगढ़ से सपा के सांसद और अपनी पार्टी के, मुख्यमंत्री पद के चेहरे अखिलेश ने कहा कि वह ‘‘विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।’’
चुनाव में चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को साथ लेने की संभावना पर अखिलेश ने कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है। उन्हें और उनके लोगों को उचित सम्मान दिया जाएगा।’’
ऐसा कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव अपना पूरा फोकस विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर रखना चाहते हैं। शायद यही कारण है कि अखिलेश ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
Comments are closed.