समग्र समाचार सेवा
गाजियाबाद/नई दिल्ली, 13 फरवरी। आरडीसी स्थित अकिया एस्थेटिक क्लिनिक ने विस्तार करते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी दूसरी इकाई का शुभारंभ किया।
क्लिनिक का उद्घाटन राष्ट्रीय भाजपा प्रवक्ता व सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और भाजपा नेता व रक्षामंत्री के पुत्र नीरज सिंह ने किया।
आकिया एस्थेटिक की डायरेक्टर डा. रूपिका सिंह व धनंजय तेवतिया ने आंगतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. रूपिका सिंह ने बताया कि आकिया एस्थेटिक अपने मरीजों को अत्याधुनिक व विश्व स्तरीय सेवा उपलब्ध को कराने के साथ ही संपूर्ण केयर की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा सेंटर त्वचा देखभाल और त्वचा विज्ञान सेवाओं के लिए आवश्यक सर्वोत्तम उपलब्ध उपकरण और मशीनरी से सुसज्जित है। उन्होंने बताया कि एस्थेटिक क्लिनिक लेजर हेयर रिमूवल, हाइड्रा फेशियल, फिलर्स ऑफ स्किन, बोटोक्स, प्रोफिलो, , ब्राइडल पैकेज, मिरापील आदि सहित सौंदर्य और त्वचा उपचार सहित अनेकों सेवाएं सेवाओं प्रदान करता है।
इस अवसर पर डॉ. नवीन कुमार, मधु कुमार, मधुलिका सिंह, डॉ. अनिल तोमर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments are closed.