उत्तराखंड में रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को विस्फोट से उड़ाने की धमकी वाले जैश ए मोहम्मद के पत्र के बाद अलर्ट
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,16 अक्टूबर। 10 अक्टूबर को हरिद्वार के थाना अधीक्षक को पत्र मिला जिसमें हरिद्वार और रुड़की के कई स्थानों सहित मंदिरों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. पहले भी इस तरह के पत्र मिल चुके हैं.
हरिद्वार: उत्तराखंड के बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों समेत राज्य के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी वाला एक पत्र हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मिलने के बाद पुलिस एवं खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं. पत्र में जम्मू कश्मीर के ‘जिहादियों’ के मारे जाने का बदला लेने का संकल्प जताया गया है. पत्र में दावा किया गया है कि ये हमले इस महीने की 25 और 27 अक्टूबर को किये जाएंगे.
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरूणा भारती ने रविवार को बताया कि साधारण डाक से भेजा गया यह पत्र 10 अक्टूबर को हरिद्वार के स्टेशन अधीक्षक को मिला था. पत्र लिखने वाले ने अपना नाम जमीर अहमद लिखा है और खुद को आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद का स्वयंभू कमांडर होने का दावा किया है.
पत्र में जम्मू कश्मीर के ‘जिहादियों’ के मारे जाने का बदला लेने का संकल्प जताया गया है. पत्र में दावा किया गया है कि ये हमले इस महीने की 25 और 27 अक्टूबर को किये जाएंगे. अधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड में अधिकारियों को पहले भी इसी तरह के धमकी भरे पत्र मिले हैं, लेकिन पहली बार इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक पत्र इस साल कांवड़ यात्रा के दौरान रुड़की में अधिकारियों को मिला था.
Comments are closed.