समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 28नवंबर। उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में 17 दिनों से फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बताया कि टनल में खुदाई का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही मजदूरों को निकालने का काम पूरा किया जाएगा। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, ‘बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।’ मालूम हो कि सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को पिछले 17 दिनों से पाइप के माध्यम से खाना-पानी पहुंचाया जा रहा है।
इस वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल ( से.नि) वीके सिंह भी वहां मौजूद है औऱ बाहर निकाले गए श्रमिको से मुलाकात कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की।
बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी हैं वहां मौजूद है…टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में की जाएगी।
Comments are closed.