आकाशवाणी कोहिमा आज से पोचुरी बोली में समाचारों का प्रसारण कर रहा है शुरू

समग्र समाचार सेवा
कोहिमा, 01जून। आकाशवाणी कोहिमा आज से पोचुरी बोली में समाचारों का प्रसारण शुरू कर रहा है। पोचुरी में दस मिनट का बुलेटिन प्राइमरी चैनल यानी मीडियम बेव, 639 किलो हेडस् पर दिन में 11 बजकर 35 मिनट पर और पांच मिनट का बुलेटिन आकाशवाणी कोहिमा एफएम ट्रैगोपन 103 मेगाहटस् पर दिन में 11 बजकर 55 मिनट पर प्रसारित किया जाएगा। इस अवसर पर आकाशवाणी कोहिमा के कार्यक्रम प्रमुख एल.के. मुलोनी ने कहा कि यह प्रसारण पोचुरी जनजाति‍ के लिए ऐतिहासिक है और आकाशवाणी कोहिमा की बड़ी उपलब्धि है। मुलोनी ने पोचुरी बोली को आकाशवाणी के कार्यक्रमों में शामिल करने के लिए आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ. वसुधा गुप्‍ता का आभार व्‍यक्‍त किया।

Comments are closed.