सभी राजनीतिक दलों से नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने का अनुरोध किया-संसदीय कार्य मंत्री प्रल्‍हाद जोशी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 मई।संसदीय कार्य मंत्री प्रल्‍हाद जोशी ने सभी राजनीतिक दलों से नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 28 मई को नवनिर्मित संसद भवन राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। आज नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में श्री जोशी ने कई विपक्षी दलों के उद्घाटन समारोह में शामिल ना होने की घोषणा पर नाराजगी व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है और यह राजनीति करने का समय नहीं है।

Comments are closed.