सभी राज्य अब बीजेपी और मोदी के साथ ही चलना चाहते है और वोटरों की भी पहली पसंद बीजेपी ही है- भाजपा राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जून। अगले साल के शुरुआती महीनों में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें पंजाब भी शामिल है। जिसके कारण वहां की राजनीति में भी काफी उठाल देखने को मिल रहा है। वहां भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। क्योंकि वहां पहले भाजपा के साथ अकाली दल था लेकिन अब वहां पार्टी को अपने दम पर चुनाव लडेगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भी यह साफ कर दिया है कि पंजाब में भाजपा अकेले अपने दम पर ही चुनाव लड़ने वाली है। वहां अकाली दल के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नही उठता है। जी हां एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि हम अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। सभी राज्य अब बीजेपी और नरेंद्र मोदी के साथ चलना चाहते हैं। जिन राज्यों में क्षेत्रीय दलों का आधिपत्य माना जाता रहा है, वहां भी वोटरों की पहली पसंद बीजेपी बन रही है।
राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि पंजाब के लोग सबको आजमा चुके हैं। कांग्रेस को भी, अकाली दल को भी। वहां हमारी पार्टी बेहतर विकल्प के रूप में खड़ी है। वहां पर हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, पाने की ही गुंजाइश है।
इस साक्षात्कार में यह भी कहा कि पिछले चुनाव में अकाली दल नें अपनी नैया डुबोई ही, हमारी भी डुबो दी। पब्लिक बीजेपी से कतई नाराज नहीं थी, लेकिन अकाली दल के साथ हमें उसका नुकसान उठाना पड़ गया। पंजाब के लोग अकाली दल से नाराज थे, कांग्रेस को भी लाना नहीं चाह रहे थे, इसी वजह से वहां आम आदमी पार्टी के लिए जगह बन गई। यूं समझ लीजिए अकाली दल से हमें फायदा कम हुआ, नुकसान ज्यादा।
उन्होंने बताया कि पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ा जाएगा या बगैर चेहरे के लड़ा जाएगा, यह फैसला चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा। इसलिए मैं अभी से कुछ नहीं कह सकता, लेकिन इतना बता सकता हूं कि चेहरा घोषित करने या नहीं करने से कोई फर्क नहीं पड़ता। वोटर नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी को वोट करता है, वह किसी चेहरे पर वोट नहीं करता।
Comments are closed.