भ्रामक ट्वीट के मामलें को लेकर Alt News के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जून। ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक भ्रामक ट्वीट के सिलसिले में गिरफ्तार किया, जिससे धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए और 295 के तहत एक अलग मामला दर्ज है, जिसमें उसे गिरफ्तार किया गया है.
उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई की हमारी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.’ स्पेशल सेल ट्विटर को उनके छह महीने से एक साल के ट्वीट को सुरक्षित रखने के लिए भी लिखेगा. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.
Alt News co-founder Mohammed Zubair arrested by Delhi police under sections 153/295 IPC. pic.twitter.com/oI9OqLA56X
— ANI (@ANI) June 27, 2022
Comments are closed.