शिवा कुमार
समग्र समाचार सेवा,
नई दिल्ली, 25अप्रैल। यह कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई आपात स्थितियों को देखते हुए दिल्ली में बनाया गया एक वैकल्पिक (आर्टिफिशियलि क्रियेटेड) आइसोलेशन सेंटर है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस आइसोलेशन सेंटर को एलएनजेपी हॉस्पिटल न्यू दिल्ली के सहयोग से सर्वोदय बाल विद्यालय के भवन में तत्परता पूर्वक बनाया गया है। नई दिल्ली के शिक्षा निदेशक द्वारा जिसे सर्वोदय बाल विद्यालय में आइसोलेशन सेंटर को बनाया गया है वह रोज एवेन्यू नई दिल्ली भाजपा कार्यालय के पास आईटीओ में स्थित है। आपात स्थिति में युद्ध स्तर पर तत्परता पूर्वक बनाए गए इस आइसोलेशन सेंटर को आदर्श आइसोलेशन सेंटर माना जा सकता है। यहां एक्सीलेंट मेडिकल फैसिलिटिज सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार को युद्ध स्तर पर आपात स्थिति में बनाए गए इस आइसोलेशन सेंटर की जानकारी लेकर प्रदेश में उसी तरह के सेंटर बनाने की पहल की जानी चाहिए।
यहां मरीजों को स्वास्थ्य कर और पूरी तरह से शुद्ध भोजन भी शासन की ओर से ही प्रदान किया जा रहा है। खबर के साथ वहां दी जा रही भोजन की थाली की तस्वीर भी दिखाई जा रही है। जो प्रत्यक्षण किम् प्रमाणम ही कही जाएगी।
Comments are closed.