वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान अचानक आ गई एम्बुलेंस; फिर जो हुआ..वो जानकर आप भी करेंगे पीएम मोदी की तारीफ
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17दिसंबर। वैसे तो प्रधानमंत्री अपनी गिनती टॉप लोकप्रिय नेताओं में करवा चुके है लेकिन लगातार भारत में वो कुछ ना कुछ ऐसा करते है कि वे चर्चा में भी रहते है उनकी वाहवाही भी खुब होती है। दरअसल हम बात कर रहे है पीएम मोदी के आज के वाराणसी के दो दिवसीय दौरे की। अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे पीएम मोदी यहाँ रोड शो कर रहे थे। लोगों के बीच से होते हुए पीएम मोदी का काफिला आगे बढ़ रहा था। इस दौरान अचानक एक एम्बुलेंस आ गई। एम्बुलेंस आगे निकलना चाह रही थी, पीएम मोदी को जैसे ही पता लगा, उन्होंने एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपने काफिला को रोककर धीमा कराया और फिर एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया। एम्बुलेंस तेज रफ़्तार से काफिले से आगे निकल गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इस पूरे वाकये को देखा जा सकता है। काफिला धीमा हुआ फिर सड़क के किनारे हुआ और एम्बुलेंस को निकलने की जगह दी गई।
बता दें कि पीएम मोदी के रोड शो के दौरान पहले भी ऐसा होता रहा है। रोड शो को रोककर एम्बुलेंस को निकलने की जगह दी जाती रही है. इसके लिए पीएम मोदी की तारीफ होती रही है। हालांकि कई लोग इसे स्क्रिप्टेड भी बताते रहे हैं। फिलहाल आज वाराणसी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि पीएम मोदी आज से वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर गए हैं। वह यहाँ कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री जी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को प्रगाढ़ता प्रदान कर रहे ‘काशी तमिल संगमम’ के द्वितीय संस्करण का उद्घाटन और ‘कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन’ की शुरुआत करने के साथ ही वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।’’
Comments are closed.