अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने के दावे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किया हमला

समग्र समाचार सेवा,

नई दिल्ली, 4 जून: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार-बार यह दावा किए जाने के बाद कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोक दिया, इस बयान ने भारतीय राजनीति में तीव्र प्रतिक्रिया पैदा कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर कड़ा निशाना साधा है और उनकी भूमिका पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में बीजेपी एक फिल्म बना रही थी जिसका नाम था ‘मुकद्दर का सिकंदर’, लेकिन जब फिल्म पूरी हुई तो उसका असली नाम निकला ‘नरेंदर का सरेंडर’। उन्होंने कहा, “बहादुरी कोई इंजेक्शन से नहीं आती, यह चरित्र से आती है। बीजेपी-आरएसएस का इतिहास कायरता से भरा है।”

ट्रंप के दावों पर सवाल उठाते हुए खेड़ा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने 12 बार कहा कि उनकी वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी इसका जवाब नहीं दिया। खेड़ा ने कटाक्ष करते हुए कहा, “ट्रंप का फोन आया और नरेंद्र मोदी मिमियाए हुए सरेंडर कर गए। यह नाम नरेंद्र और काम सरेंडर की असलियत को दिखाता है।”

चीन के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री चीन के सामने डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, “यदि आप सच में बहादुर हैं तो चीन से मुकाबले के लिए नीति बनाइए, केवल डायलॉग देने से कुछ नहीं होगा। मोदी जी को डायलॉग की ट्रेनिंग परेश रावल से मिली है, जिन्हें उन्होंने एक बार सांसद भी बनाया था।”

विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेकर खेड़ा ने कहा कि वे ‘पराजय शंकर’ बन गए हैं, क्योंकि जब भी बोलते हैं तो ट्रोल हो जाते हैं। उन्होंने चीन द्वारा बांग्लादेश की सीमा के पास एयरबेस बनाए जाने पर सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।

जब बीजेपी ने कांग्रेस पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया, तब पवन खेड़ा ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री देश के नेता हैं, सेना नहीं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री से सवाल पूछना हमारा अधिकार है। अगर हम प्रधानमंत्री से सवाल नहीं पूछेंगे तो क्या पाकिस्तान से पूछेंगे?”

खेड़ा ने कहा कि बीजेपी विपक्ष से डरती है और इसलिए संसद का विशेष सत्र नहीं बुला रही। उन्होंने आरोप लगाया, “वह विपक्ष से डरती है, प्रेस कॉन्फ्रेंस से डरती है, सवालों से डरती है क्योंकि सच का सामना करने की हिम्मत नहीं है।”

Comments are closed.