विवाद के बीच कनाडा ने अब भारत के लिए जारी की ट्रेवल एडवाइजरी,नागरिकों को दी सलाह ‘सावधानी बरतें, आतंकवाद का है खतरा’
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,20सिंतबर।भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है. कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने के बाद भारत ने इसका करारा जवाब दिया. भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री के आरोपों को ‘बेतुका’ बताते हुए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. मामले को लेकर एक भारतीय अधिकारी को कनाडा की तरफ से निष्कासित किए जाने के जवाब में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को भारत से भी निष्कासित कर दिया गया. इन सबके बीच कनाडा ने अपने नागरिकों को भारत जाने को लेकर एक नई ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है.
कनाडा ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए सलाह दी है कि ‘सुरक्षा स्थिति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की यात्रा से बचें. आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का है खतरा. एडवाइजरी में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की यात्रा या उसके भीतर यात्रा को शामिल नहीं किया गया है.
"Avoid all travel to the Union Territory of Jammu and Kashmir due to the unpredictable security situation. There is a threat of terrorism, militancy, civil unrest and kidnapping. This advisory excludes travelling to or within the Union Territory of Ladakh," says Canada in its… pic.twitter.com/AxV7aZ18q3
— ANI (@ANI) September 19, 2023
नरम पड़े थे तेवर
इससे पहले बढ़ते विवाद के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि वह भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा है. हालांकि वे चाहते हैं कि भारत इस मुद्दे को ठीक से संबोधित करे. ट्रूडो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, भारत सरकार को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है. हम ऐसा कर रहे हैं, हम उकसाने या इसे आगे बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं.
कब हुई थी निज्जर की हत्या
मालूम हो कि कनाडाई नागरिक निज्जर की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गत 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. ट्रूडो ने सोमवार को संसद में कहा था कि जून में निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंट के बीच ‘संभावित संबंध के पुख्ता आरोपों’ की कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां पूरी सक्रियता से जांच कर रही हैं.
Comments are closed.