हर घर तिरंगा अभियान के लिए अमित शाह की देशवासियों से अपील: 9 से 15 अगस्त तक तिरंगा लहराएं और वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करें
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3अगस्त। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देशवासियों से अपील की है कि वे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आगामी 9 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लहराकर harghartiranga.com वेबसाइट पर अपनी सेल्फी अपलोड करें।
आज X प्लेटफार्म पर किए गए एक पोस्ट में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा त्याग, निष्ठा व शांति का प्रतीक है। #HarGharTiranga अभियान आजादी के नायकों को याद करने, राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर यह अभियान बीते 2 वर्षों से जन-जन का अभियान बन गया है। आगामी 9 से 15 अगस्त तक आप भी अपने घरों में तिरंगा लहराकर harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी अपलोड करें।”
तिरंगा का महत्व
शाह ने अपने पोस्ट में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश की स्वतंत्रता, निष्ठा और शांति का प्रतीक है। यह अभियान आजादी के नायकों की याद में और राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है।
अभियान का उद्देश्य
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य है कि हर भारतीय अपने घर में तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दे। यह अभियान पिछले दो वर्षों से जन-जन का अभियान बन चुका है और अब यह समय है कि हर भारतीय इसे और अधिक उत्साह के साथ मनाए।
कैसे भाग लें
तिरंगा फहराएं: 9 से 15 अगस्त के बीच अपने घर पर तिरंगा फहराएं।
सेल्फी लें: तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी लें।
अपलोड करें: harghartiranga.com पर जाकर अपनी सेल्फी अपलोड करें।
देशवासियों से यह अपील है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रकट करें।
अभियान का हिस्सा बनकर हम सभी अपने देश के लिए गर्व महसूस कर सकते हैं और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बना सकते हैं।
हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा त्याग, निष्ठा व शांति का प्रतीक है। #HarGharTiranga अभियान आजादी के नायकों को याद करने, राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का माध्यम है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर यह अभियान बीते 2 वर्षों से जन-जन का…
— Amit Shah (@AmitShah) August 3, 2024
Comments are closed.