अमित शाह ने कांग्रेस को दलित-आदिवासी विरोधी बताया, कहा- गांधी परिवार के इशारे काम करते हैं कमलनाथ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11नवंबर।मध्य प्रदेश के मनावर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि जब मैं कश्मीर का बिल(धारा-370 से संबंधित बिल) सदन में लेकर खड़ा हुआ तब राहुल गांधी कहते थे कि मत हटाओ, कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी.राहुल खून की नदियां तो छोड़ो कश्मीर में किसी की कंकर चलाने की भी हिम्मत नहीं है. अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस दलित और आदिवासी विरोधी है. ये इतने साल सत्ता में रहे, लेकिन इन्होंने कभी भी किसी ट्राइबल को राष्ट्रपति नहीं बनाया. पीएम मोदी ने उड़ीसा की गरीब घर की ट्राइबल बेटी द्रौपदी मुर्मू को महामहिम राष्ट्रपति बनाकर देश भर के आदिवासियों का सम्मान बढ़ाया.

अमित शाह रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार मध्य प्रदेश को तीन दिवाली मनानी हैं. एक कल मनाई जाएगी.दूसरी 3 दिसंबर को होगी, जब बीजेपी की सरकार बनेगी. तीसरी दिवाली 22 जनवरी को मनाई जानी चाहिए, जब भगवान रामलला अयोध्या में राम मंदिर में आएंगे.

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में 3 परिवार है. पहला-कमलनाथ, दूसरा- दिग्विजय सिंह,
तीसरा है राहुल और सोनिया गांधी का गांधी परिवार. यहां आदेश गांधी परिवार का चलता है, निर्देश कमलनाथ का चलता है और गलती होने पर चांटा दिग्विजय सिंह को लगा देते हैं. ये कपड़ा फाड़ राजनीति मध्य प्रदेश का भला नहीं कर सकती.

Comments are closed.