शाह का अहमदाबाद बुक फ़ेयर में संबोधन,बच्चों को दी किताबें

बुक फ़ेयर को बच्चों और युवाओं में पढ़ने की आदत व कौशल विकास को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण मंच बताया

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद | 22 नवंबर: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फ़ेयर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को विभिन्न विषयों की पुस्तकें भेंट कीं और फ़ेयर में लगाए गए कई प्रकाशन स्टॉलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों का भी अवलोकन किया। यह आयोजन अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (AMC) और नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है, जिसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित प्रकाशकों ने हिस्सा लिया है।

दौरे के बाद ‘X’ पर अपना अनुभव साझा करते हुए अमित शाह ने कहा कि किताबें सिर्फ़ जानकारी का साधन नहीं, बल्कि मानवीय व्यक्तित्व के निर्माण की सबसे प्रभावी आधारशिला हैं। उनके अनुसार, बचपन और युवावस्था में पढ़ने की आदत न केवल सोच का विस्तार करती है, बल्कि आत्मविश्वास, संवेदनशीलता और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करती है।

शाह ने आगे कहा कि यह बुक फ़ेयर अपने विविध कार्यक्रमों—जैसे साहित्यिक सत्र, लोकगीत एवं कविता प्रस्तुतियाँ, पुस्तक विमोचन, इंटरैक्टिव चर्चाएँ, तथा युवाओं के लिए बनाए गए स्टार्ट-अप फ़ोरम, के माध्यम से बच्चों और युवाओं की बौद्धिक क्षमता को समृद्ध करने के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान करता है। उन्होंने माना कि इस प्रकार के आयोजन न सिर्फ़ किताबों के प्रति रुचि बढ़ाते हैं, बल्कि कौशल विकास और नई सीख को भी प्रोत्साहित करते हैं।

फ़ेयर में बच्चों ने पठन-पाठन से संबंधित कई गतिविधियों में हिस्सा लिया, वहीं युवा वर्ग ने विभिन्न लेखक–प्रकाशकों के सत्रों में भाग लेकर नई पुस्तक प्रवृत्तियों और साहित्यिक रुझानों की जानकारी हासिल की। अमित शाह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में ज्ञान आधारित वातावरण बनता है और पढ़ने की संस्कृति मजबूत होती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.