अमित शाह ने ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ शुरू करने के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 सितंबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ (एबीडीएम) शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मोदी सरकार नागरिकों को स्वस्थ, सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। मैं आज ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ (ABDM) की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘पीएम-जय की सफलता के बाद अब ‘एबीडीएम’ स्वस्थ भारत के संकल्प के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की संवेदनशीलता को दर्शाता है। ‘एबीडीएम’ डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर सूचना-साझाकरण के लिए एक ऑनलाइन मंच तैयार करेगा ताकि नागरिकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं सिर्फ एक क्लिक पर पहुंच सकें।

गौरलतब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। सरकार ने इसे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का नाम दिया है। शुरुआत में इस योजना को कुछ राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा और फिर धीरे-धीरे इसे पूरे देश में शुरू किया जाएगा।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘डिजिटल हेल्थ आईडी के जरिए मरीज और डॉक्टर जरूरत पड़ने पर पुराने रिकॉर्ड भी चेक कर सकते हैं. इसमें डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ जैसे सहयोगियों का भी रजिस्ट्रेशन होगा. देश में सभी अस्पताल, क्लीनिक, लैब, दवा की दुकान आदि का रजिस्ट्रेशन होगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत (पीएम-जेएवाई) ने गरीबों के जीवन को लेकर काफी चिंता को दूर किया है। इस सुविधा के तहत अब तक 2 करोड़ देशवासियों ने मुफ्त इलाज का लाभ उठाया है।

Comments are closed.