अमित शाह ने कांग्रेस को दिया जवाब, बोले- राहुल बाबा इटैलियन चश्मा उतारकर देखें कि भारत ने कितना विकास किया है
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22मई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी राहुल गांधी अपना इटैलियन चश्मा उतारकर देखें कि भारत ने कितना विकास किया है। जी हां नॉर्थ-ईस्ट के विकास के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी अपना इटैलियन चश्मा उतारकर देखें कि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कितना काम किया है।
गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने रविवार को अरुणाचल प्रदेश के नमसाई जिले में लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियाजनों का उद्घाटन और लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वह दो दिन से अरुणाचल में हैं और इससे पहले वह पूरा देश घूम चुके हैं लेकिन अरुणाचल प्रदेश से सुंदर जगह कोई नहीं है।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता पूछते हैं कि आठ साल में क्या हुआ? ये लोग आंख बंद करके जाग रहे हैं. राहुल बाबा को चाहिए कि वह पहले अपना इटैलियन चश्मा उतारें और देखें कि यहां पीएम मोदी और मुख्यमत्री पेमा खांडू ने विकास का कितना काम किया है.’
शाह ने कहा, ‘अरुणाचल में पिछले आठ साल में बुनियादी ढांचे में सुधार, कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काफी काम किया गया. पेमा खांडू और नरेंद्र मोदी ने आठ साल में जो काम किया है, वह 50 साल में भी नहीं हुआ”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शाह ने अपने दौरे के दौरान राज्य के कई कार्यक्रमों में शिरकत की।
इससे पहले दिन में, गृह मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में गोल्डन पैगोडा का दौरा किया।
उनके साथ कानून मंत्री किरेन रिजिजू और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी थे।
अमित शाह ने नमसाई जिले में स्थित गोल्डन पगोड़ा मंजिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा, ‘अरुणाचल भारत माता के मुकुट में एक मणि की तरह दैदीप्यमान है. ये भारत माता के उत्तरी छोर पर है, जहां देश में सूर्य भगवान की किरण कहीं पड़ती है तो वह यहीं अरुणाचल में ही पड़ती है.’
Comments are closed.