गृह मंत्री अमित शाह ने बारामती में अजीत पवार को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात
अजीत पवार के असामयिक निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में शून्यता: गृह मंत्री अमित शाह
-
गृह मंत्री अमित शाह ने बारामती पहुँचकर अजीत पवार के अंतिम दर्शन किए
-
परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की
-
शरद पवार से भेंट कर दुख की घड़ी में सांत्वना दी
-
अमित शाह ने सोशल मीडिया पर अजीत पवार को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 30 जनवरी: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के बारामती में दिवंगत अजीत पवार के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने अजीत पवार के परिजनों से मुलाकात कर इस अपूरणीय क्षति पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
परिजनों से मिलकर जताया शोक
गृह मंत्री अमित शाह ने बारामती में शोकाकुल परिवार से भेंट की और दुख की इस घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि अजीत पवार का जीवन समाज और जनता की सेवा को समर्पित रहा।
शरद पवार से की मुलाकात

अमित शाह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार से भी भेंट कर अजीत पवार के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र की क्षति है।
सोशल मीडिया पर व्यक्त किए भाव
गृह मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा संदेश में कहा कि अजीत पवार के निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसा शून्य उत्पन्न हुआ है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक संभव नहीं होगी। उन्होंने अजीत पवार को जनसेवा और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
राजनीतिक जगत में शोक की लहर
अजीत पवार के निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक व्याप्त है। विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक समर्पित जननेता बताया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.