अमित शाह ने अहमदाबाद में 861 ईडब्ल्यूएस आवास किए समर्पित, बोले—गरिमापूर्ण जीवन देना मोदी सरकार की प्राथमिकता
रीब परिवारों को मुफ्त आवास देकर सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया
-
अहमदाबाद के थलतेज वार्ड में पीएमएवाई के तहत 861 नए ईडब्ल्यूएस घरों का उद्घाटन
-
अमित शाह ने कहा—मुफ्त आवास गरीबों को इज्जत और सुरक्षा देता है
-
लाभार्थियों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा—झुग्गी से पक्के घर तक पहुँचना अविश्वसनीय
-
नए आवासों में स्कूल, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध
समग्र समाचार सेवा
गांधीनगर, 8 दिसंबर:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद के थलतेज वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बने 861 नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) घरों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को मुफ्त आवास देकर उन्हें सम्मान, सुरक्षा और बेहतर भविष्य देने के संकल्प के साथ काम कर रही है।

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि पीएमएवाई के माध्यम से गरीब परिवारों को गरिमापूर्ण जीवन देने का अभियान निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद नगर निगम द्वारा बनाए गए ये आधुनिक और सुविधाओं से लैस आवास क्षेत्र के निवासियों के सुरक्षित और सुगम भविष्य की मजबूत नींव साबित होंगे।

कार्यक्रम के दौरान कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। निखिलेश बेन ने कहा कि सरकार ने बेहतरीन घर देकर समाज में सम्मान दिलाया है। वहीं रंजीत ने बताया कि झुग्गियों से निकलकर अपने सपनों का पक्का घर पाना जिंदगी बदल देने वाला अनुभव है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी, आयुष्मान भवन और स्कूल जैसी सुविधाएं उनके बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाएंगी।

इसके अलावा शंभू भाई ने कहा कि पहले वे झुग्गी में रहते थे, लेकिन अब उन्हें सुरक्षित और बेहतर सुविधाओं वाला घर मिला है। नानाजी देसाई ने बताया कि 25 साल की मेहनत के बाद आखिरकार उन्हें अपना घर मिला है, जिसके लिए वे सरकार के आभारी हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.