समग्र समाचार सेवा
पटना, 16सितंबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (16 सितंबर) को बिहार के झंझारपुर में जनसभा को संबोधिया किया. अपने भाषण के दौरान शाह जेडीयू और आरजेडी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा जेडीयू-आरजेडी का गठबंधन तेल और पानी की तरह है. वे कभी एक नहीं हो सकते हैं.
अमित शाह ने कहा, ‘मैं नीतीश बाबू को बताना चाहता हूं कि स्वार्थ कितना भी बड़ा क्यों न हो, पानी और तेल कभी एक नहीं होते. तेल के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, यह केवल पानी को बदनाम करता है. आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है, वह गठबंधन आपको ले डूबेगा.’
शाह ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘बिहार में लालू-नीतीश की सरकार है. मैं बिहार के अखबार पढ़ रहा हूं. पत्रकारों और दलितों पर गोलीबारी, लूटपाट, अपहरण और हत्याएं बढ़ी हैं. यह स्वार्थी गठबंधन बिहार को जंगल राज की तरफ ले जा रहा है. अब लालू यादव एक्टिव हैं और नीतीश कुमार इनएक्टिव हैं. आप केवल कल्पना कर सकते हैं कि अगर उनकी सरकार वापस आती है तो बिहार कैसे चलेगा.’
राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर निशाना
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने इतने सालों तक सत्ता में रहकर राम मंदिर नहीं बनवाया. अब जब बन रहा है तो इनके पेट में दर्द होने लग गया है. वहीं, लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘वह 10 साल तक यूपीए (UPA) में रहे और उन्होंने बिहार को केवल 2 करोड़ रुपये दिए, जबकि मोदी सरकार में बिहार को 9 साल में 5 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं. यहां तक की दरभंगा में नीतीश कुमार की वजह से 12 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल का काम रुक गया था.’
Comments are closed.