समग्र समाचार सेवा
पटना, 28दिसंबर।
जहां एक तरफ बीजेपी शासित कई राज्यों में लव जिहाद को लेकर कड़े कानून बनाए जा रहे है। वहीं, बिहार में गठबंधन सरकार के एक नेता इस लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया है। जेडीयू के नतेा केसी त्यागी ने कहा कि ऐसे कानून समाज में घृणा और विभाजन उत्पन्न कर रहे हैं, जो उसे मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के नाम पर समाज में नफरत और विभाजन का माहौल बनाया जा रहा है।
केसी त्यागी ने कहा, ‘‘संविधान और सीआरपीसी (CRPC) के प्रावधान दो वयस्कों को अपनी पसंद का जीवन साथी चुनने की आजादी देते हैं, चाहे वह किसी भी धर्म, जाति या क्षेत्र का हो.’’ उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने डॉ. राम मनोहर लोहिया के दिनों से ही वयस्कों के विवाह के अधिकार को बरकरार रखा है, चाहे वह किसी भी जाति और सम्प्रदाय में हो। लोहिया एक समाजवादी विचारक थे।
बता दें कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल ने कथित ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए शनिवार को एक विधेयक को मंजूरी दे दी। इस विधेयक के अनुसार शादी तथा किसी अन्य कपटपूर्ण तरीके से किए गए धर्मांतरण के मामले में अधिकतम 10 साल तक की कैद एवं एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।
Comments are closed.