समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14।अभी बालासोर ट्रेन हादसा लोगों के जेहन में ताजा है. इस बीच रेलवे को लेकर एक और बुरी खबर से लोगों का दिल धड़क उठा. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर दलसिंहसराय नाजिर गंज स्टेशन के बीच आनंद विहार से जयनगर आ रही 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस के जी-3 बोगी में अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई.
Comments are closed.