आंध्र प्रदेश बस हादसा: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख

अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में बस खाई में गिरी, आठ श्रद्धालुओं की मौत; कई गंभीर रूप से घायल

समग्र समाचार सेवा
अल्लूरी सीतारामाराजू/ 12 दिसंबर: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीर्थयात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की खबर सामने आते ही केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से संवेदनाएं जताई गईं और राहत-सहायता की घोषणा की गई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अल्लूरी सीताराम राजू जिले में हुई बस दुर्घटना में लोगों के निधन की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने शोकग्रस्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया। पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री इस दुर्घटना से बेहद व्यथित हैं। उनकी ओर से मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। पीएम मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे को हृदयविदारक बताते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत-बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने लिखा कि घायलों को सर्वोत्तम मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए और किसी प्रकार की देरी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

राज्य की गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता ने भी पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और घायलों को बेहतरीन मेडिकल केयर सुनिश्चित करने को कहा है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं शिक्षा मंत्री नारा लोकेश ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का प्राथमिक उद्देश्य घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बस नियंत्रण से कैसे बाहर हुई।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.