आंध्र प्रदेश: कोरोना पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने किया नाइट कर्फ्यू का ऐलान, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगी पाबंदी
समग्र समाचार सेवा
अमरावती, 10जनवरी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए आंध्रप्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की वजह से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया कि कोरोना मामलों में तेजी के बीच मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने सोमवार को राज्य भर में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की।
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में रविवार को 24 सितंबर, 2021 के बाद से कोरोना के सर्वाधिक 1257 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,81,859 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि इस दौरान महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,505 हो गई है. सरकार का कहना है कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 140 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20,62,580 हो गई है. राज्य में अब एक्टिव रोगियों की संख्या बढ़कर 4,774 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक चित्तूर जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 254 नये मामले सामने आए. इसके बाद विशाखापत्तनम में 196, अनंतपुरामू में 138, कृष्णा में 117, गुंटूर में 104 एवं एसपीएस नेल्लोर जिले में 103 नये मरीजों का पता चला है।
Comments are closed.