राजनीति से संन्यास लेने का किया था ऐलान, अब तृणमूल में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 18 सितंबर। राजनीति में उलटफेर तो चलता ही रहता है और नेता भी दर-बदर अपनी जुगाड़ में पार्टी बदलते रहते है। अब भाजपा के पूर्व मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने आज ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए. पिछले महीने बाबुल सुप्रियो ने अचानक ही भाजपा से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था और राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया था, लेकिन एक महीने के बाद ही बाबुल सुप्रियो ‘दीदी’ ममता के पास चले आए हैं और आज वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

Comments are closed.