सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली वाले अब फ्री में कराएं 450 मेडिकल टेस्ट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13दिसंबर। दिल्ली में 1 जनवरी 2023 से अब आप 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ़्त में करा सकेंगे, इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. नए साल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को ये बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के इस बेहद अहम प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. अब दिल्लीवासी सभी मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त में करा सकेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी और बताया कि सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, चाहे किसी की भी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, हमारा मिशन है. हेल्थकेयर बहुत महंगा हो गया है. बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते. इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी.

सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में होंगे 450 मेडिकल टेस्ट
केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त कराने के स्वास्थ्य विभाग के अहम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बता दें कि अभी तक मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में 212 तरह के टेस्ट मुफ्त हो रहे हैं और अब 450 तरह के टेस्ट मुफ्त होंगे. सरकार की इस योजना का लाभ दिल्ली के सभी नागरिकों को मिलेगा.

Comments are closed.