सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, जहां होगी अवैध मजार कर दी जाएगी ध्वस्त

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7अप्रैल। देवभूमि उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कहा कि उत्तराखंड में अवैध मजारों को ध्वस्त किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा है कि ये नया उत्तराखण्ड है यहां अतिक्रमण करना तो दूर इसके बारे में अब कोई सोचे भी नहीं। एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा प्रदेश में एक हजार से अधिक ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जो अनावश्यक रूप से बना दिए गए हैं। कहीं पर मजार बना दी गई हैं और कहीं कुछ, लेकिन जब इन्हें खोदा गया तो इनके नीचे कुछ अवशेष नहीं निकल रहे हैं। अब इन्हें ध्वस्त किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि चाहे वह लैंड जिहाद हो या फिर मजार जिहाद, देवभूमि पर कानून और धर्म के विरुद्ध कोई काम नहीं हो पाएगा, हमने ऐसे ही करीब 1000 हजार स्थानों का सर्वेक्षण करवाया है, जहां अतिक्रमण हुआ है। 6 महीने का अल्टीमेटम दिया गया है, अगर उन्होंने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो सरकार सख्त एक्शन लेगी।

Comments are closed.