समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,24दिसंबर। सोशल मीडिया पर ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया है। 31 दिसंबर तक पूरे भारत में बंद का ऐलान किया गया है। लेकिन यह मैसेज पूरी तरह फर्जी है। इसलिए इस मैसेज पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करें। PIB फैक्ट चेक ने इसके बारे में ट्वीट कर पूरी जानकारी दी है।
PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट के जरिए बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल एक फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान कर दिया गया है। पीआइबी ने बताया है कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के संबंध में ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है। उसका कहना है कि कृप्या ऐसी भ्रामक तस्वीरों या संदेशों को आगे शेयर नहीं करें। इसलिए अगर आप भी व्हाट्सऐप या किसी दूसरे मैसेजिंग ऐप या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी तस्वीर देखते हैं, तो इससे सावधान हो जाएं।
सोशल मीडिया पर वायरल एक #फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान कर दिया गया है! #PIBFactCheck
▶️ केंद्र सरकार द्वारा #लॉकडाउन के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
▶️ कृपया ऐसी भ्रामक तस्वीरों या संदेशों को साझा न करें। pic.twitter.com/BT1Tfxoebr
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 23, 2021
Comments are closed.