राजस्थान सरकार का ऐलान, विधानसभा चुनाव 2023 से पहले महिलाओं को देगी स्मार्टफोन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2नवंबर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अशोक गहलोत की सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. राजस्थान सरकार अब राज्य में महिलाओं को स्मार्टफोन देगी. यह बयान राज्य मंत्री ममता भूपेश ने आज मंगलवार को दिया है. राज्य मंत्री ने कहा, इस योजना को दिसंबर में लागू कर दिया जाएगा. महिलाओं को स्मार्टफोन कर उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाएगा.

राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा, राज्य सरकार राज्य में महिलाओं को स्मार्टफोन देगी, उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाएगा. इसे दिसंबर में लागू कर दिया जाएगा. स्मार्टफोन में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी होगी जो राज्य को आगे बढ़ने में मदद करेगी.

Comments are closed.