कांग्रेस को एक और झटका, भाजपा में शामिल होंगे गोवा के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष समेत 8 विधायक

समग्र समाचार सेवा
पणजी, 14सितंबर। कांग्रेस की लाख कोशिशों के बाद भी उसकी नैय्या डूबती हुई नजर आ रही है। अब कांग्रेस को गोवा में तगड़ा झटका लगा है। जी हां कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल होंगे। इसकी जानकारी भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख सदानंद शेत तनावड़े ने दी है। कांग्रेस के जो विधायक बीजेपी में शामिल होंगे उनके नाम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं। बीजेपी में शामिल होने से पहले इन सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की। दिगंबर कामत और माइकल लोबो गोवा की राजनीति में जाने पहचाने चेहरे हैं। दिगंबर कामत राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं तो माइकल लोबो मंत्री रह चुके हैं. वह अभी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. बताया जा रहा है कि ये विधायक आज ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

तनावड़े ने कहा कि कांग्रेस के आठ विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए तैयार हैं. बता दें कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 11 जबकि भाजपा के 20 विधायक हैं. साल 2019 में भी इसी प्रकार कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. 11 में से 8 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर मात्र तीन रह जाएगी. जबकि बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी।
दो-तिहाई से ज्यादा विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से इन पर दलबदल कानून भी लागू नहीं होगा। दिगंबर कामत साल 2007 से 2012 तक गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। गोवा में वह कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरा थे। गोवा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के दो विधायक हैं। इसके अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायक जबकि गोवा फारवर्ड पार्टी के एक विधायक हैं।

 

Comments are closed.